Q. 01 : एक घड़ी में 4.30 बजे हैं। यदि मिनट की सूई पूर्व की ओर है, तो घन्टे की सुई किस दिशा में होगी?
Answers : पूर्व
Q. 02 : यदि DELHI को कूट भाषा में 73541 लिख जाए और CALCUTTA को 82589662, तो CALICUT को कैसे लिखा जाएगा?
Answers : 8251896
Q. 03 : उमेश अपनी बहन से मिलने पहली बार सुबह 7 : 10 बजे आया, दूसरी बार 7 : 20 बजे आया, तीसरी बार 7 : 40 बजे आया और चौथी बार 8 : 10 बजे आया। वह फिर कब मिलने आएगा?
Answers : 8 : 50 बजे
Q. 04 : यदि 56 × 11 = 9, 37 × 13 = 16, 42 × 12 = 3, 87 × 77 = ? का मान ज्ञात कीजिए।
Answers : 1
Q. 05 : एक औरत की तरफ उमा ने इशारा करते हुए कहा-''वह मेरे भाई के बेटे की माँ की सास है'' उस औरत से उमा का क्या सम्बन्ध है?
Answers : माँ
Q. 06 : परीक्षा में A B C तथा D को अलग-अलग अंक प्राप्त हुए B ने C और D से अधिक अंक प्राप्त किए, A से कम अंक किसी ने भी नहीं प्राप्त किए. इनमें से किसने अधिकतम अंक प्राप्त कि?
Answers : B
Q. 07 : राकेश, नितिन से लम्बा है, किन्तु भरत जितना लम्बा नहीं है, लोकेश, राकेश से छोटा है, किन्तु गौरव से लम्बा है, इनमें सबसे लम्बा कौन है ?
Answers : भरत
Q. 08 : एक कक्षा में शंकर ऊपर से 16वें स्थान पर और नीचे से 49वें स्थान पर बैठा है, कक्षा में कुल कितने छात्र है ?
Answers : 64
Q. 09 : सोनू की आयु रिचा की आयु से अधिक है परन्तु अनु से कम है, सौरभ की आयु सोनू से अधिक है परन्तु राम से कम है, तो इन सबमें सबसे छोटा कौन है ?
Answers : रिचा
Q. 10 : राम मनु की अपेक्षा अधिक लम्बा है परन्तु उतना नहीं जितना रवि है। अनु दिलीप की अपेक्षा अधिक लम्बा परन्तु मनु की अपेक्षा छोटा है, सबसे अधिक लम्बा कौन है ?
Answers : रवि
Q. 11 : एक पंक्ति में रमन का प्रारम्भ से 15वाँ तथा अंत से 11वाँ स्थान है, उस पंक्ति में कितने लोग हैं ?
Answers : 25
Q. 12 : एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है, बाईं और मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर बाईं ओर मुड़कर 5 किमी जाता है, उसका मुख अब किस दिशा की ओर है ?
Answers : उत्तर
Q. 13 : यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाए, उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो पश्चिम क्या होगा ?
Answers : दक्षिण-पूर्व
Q. 14 : एक दिन मैं और आप सुबह के वक्त आपस में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे जिससे मेरी छाया आपके दाईं और बन रही थी
Answers : दक्षिण
Q. 15 : गरिमा का परिचय देते हुए राकेश ने कहा कि उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र है, आप बताइए कि राकेश गरिमा से किस प्रकार संबंधित है
Answers : पिता
Q. 16 : रघु तथा बाबू जुड़वाँ हैं, बाबू की बहन रीमा है, रीमा का पति राजन है, रघु की माँ लक्ष्मी है, लक्ष्मी का पति राजेश है, तदनुसार, राजेश का राजन से क्या रिश्ता है ?
Answers : ससुर
Q. 17 : फातिमा ने अपने पति से मुस्तफा का परिचय करते हुए कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र हैं, मुस्तफा का फातिमा से क्या संबंध है ?
Answers : बहन
Q. 18 : राहुल और रोबिन भाई है, प्रमोद, रोबिन के पिता हैं, शीला, प्रमोद की बहन है, प्रेमा प्रमोद की भांजी है, शुभा, शीला की नातिन है, राहुल शुभा के क्या लगते हैं ?
Answers : मामा
Q. 19 : मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है, फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है, बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है,तो वह किस दिशा में चल रहा है
Answers : दक्षिण
Q. 20 : शब्द 'Worldly' के अक्षरों को वर्णमाला के अनुसार आयोजित करें, तो कितने अक्षर ऐसे है; जिनके साथ में परिवर्तन नहीं होगा?
Answers : दो
Q. 21 : किसी सब्जी के नाम अक्षर I, K, M, N, P, P तथा U हैं। यदि इन्हें सही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो अन्तिम अक्षर कौन-सा होगा?
Answers : N
Q. 22 : चार व्यक्ति राम, श्याम, मोहन तथा हरि ताश खेल रहे हैं। मोहन, हरि के विपरीत नहीं है। हरि, श्याम के दाएँ बैठा है। श्याम के विपरीत कौन बैठा है?
Answers : मोहन
Q. 23 : शब्द WORTHY के प्रत्येक अक्षर को वर्णानुक्रम में बाएं से दाएं लगाने पर कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
Answers : तीन से अधिक
Q. 24 : सीमा सुधीर की बहू है और रमेश की भाभी। मोहन सुधीर का पुत्र है और रमेश का अकेला भाई। सीमा और मोहन के बीच सम्बन्ध बताइए।
Answers : पत्नी
Q. 25 : अंग्रेजी में सही अर्थ रखने वाले (E से शुरू होने वाले) कितने शब्द 'NRAE' से बनेंगे। सारे शब्दों का प्रयोग करना है तथा एक वर्ण सिर्फ एक बार शब्द में आए?
Answers : एक
Q. 26 : जिस प्रकार 'Elastic' का संबन्ध 'Tree' से है, उसी प्रकार 'Silk' का संबन्ध होगा?
Answers : कीड़े
Q. 27 : यदि अमेरिका को ग्रीनलैण्ड कहा जाए, ग्रीनलैण्ड को अफ्रीका कहा जाए, अफ्रीका को रूस कहा जाए, रूस को भारत कहा जाए और भारत को पाकिस्तान कहा जाए,
Answers : पाकिस्तान
Q. 28 : यदि किसी कोड में 37541 को TLMSP तथा 6215 को DXPM लिखा जाता है, तो उस कोड में 5723 को क्या लिखा जाएगा?
Answers : MLXT
Q. 29 : अहमद हमीद से बड़ा है और रवि राकेश के बराबर है। लेकिन आनन्द शशि से छोटा है जो राकेश के बराबर का है। यदि हमीद राकेश से बड़ा है, सबसे बड़ा और सबसे छोटा कौन है
Answers : अहमद और आनन्द
Q. 30 : एक कक्षा में सौरभ का क्रम ऊपर से 14वाँ और नीचे से 23वाँ है। बताएँ कि उस कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
Answers : 36
Q. 31 : किसी निश्चित कोड में ADVENTURE को DAEVNUTER और TELEPHONE को ETELPOHEN के रूप में कोडित किया जाता है। SIGNALING को किस तरह से कोडित किया जाएगा?
Answers : ISNGAILGN
Q. 32 : यदि X अपने सिर के बल दक्षिण की ओर मुँह किए खड़ा होता है, तो उसका बायाँ हाथ किस दिशा में होगा?
Answers : पश्चिम
Q. 33 : किसी कूट भाषा (कोड) में SISTER को RHRSDQ रूप में लिखा जाता है, तो उस कोड में UNCLE को किस रूप में लिखा जाएगा?
Answers : TMBKD
Q. 34 : यदि 5 × 4 = 15, 7 × 8 = 49 और 6 × 5 = 24 हो, तो 8 × 4 का मान क्या होगा?
Answers : 24
Q. 35 : एक कार की गति 36 किमी/घण्टा है। इसे मी/से में व्यंजित कीजिए।
Answers : 36 किमी/घण्टा = 36 × 1000/60×60 = 10 मी/से
Q. 36 : निम्न में विषम को ज्ञात कीजिए।
Answers : शेष सभी किसी-न-किसी संख्या के वर्ग अवश्य हैं, पर 72 ऐसी संख्या नहीं है।
Q. 37 : एक विद्यालय में 850 छात्र हैं। इनमें 44% मुस्लिम, 28% हिन्दू, 10% सिख और शेष अन्य समुदायों के हैं, तो अन्य समुदायों की संख्या में कितने छात्र हैं?
Answers : अन्य समुदायों के छात्रों का प्रतिशत
= 100 – (44+28+10)
= 100 – 82 = 18
अन्य समुदायों के छात्रों की संख्या
= 850 × 18/100 = 153
Q. 38 : 115 2/3 – 13 1/7 + 22 1/5 का योग..... होगा।
Answers : 115 2/3 – 13 1/7 + 22 1/5
= (115 – 13 + 22) + (2/3 – 1/7 + 1/5) = 124 76/105
No comments:
Write comment