प्रश्न-19- सदर दीवानी अदालत की स्थापना ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन काल में किसने की थी?
- वेल्सले
- कॉर्नवालिस
- डौलहौजी
- वारेन हेस्टिंग्स
👉वारेन हेस्टिंग्स ✅
उत्तर व्याख्या- सदर दिवानी अदालत राजस्व का सर्वोच्च न्यायालय था जिसकी स्थापना वारेन हेस्टिंग्स के द्वारा 1772 में कलकत्ता में की गई थी। गवर्नर जनरल ईस्ट इंडिया कंपनी के परिषद् के सदस्य न्यायालय के न्यायाधीश के राजस्व अधिकारी औऱ स्थानीय न्यायाधीश न्यायाधीशों की सहायता करते थे।